हमारा पता
10, क्वींस रोड ,राठौर नगर , वैशाली नगर , जयपुर, राजस्थान, भारत 302021
हमसे संपर्क करे
(+91) 141 2356122
(+91) 9166 300 200
हमारा पता
10, क्वींस रोड ,राठौर नगर , वैशाली नगर , जयपुर, राजस्थान, भारत 302021
हमसे संपर्क करे
(+91) 141 2356122
(+91) 9166 300 200
यह एक अत्याधुनिक हॉस्पिटल है जो सेक्शूअल हेल्थ को समर्पित है। यह हॉस्पिटल ISO 9001-2008 से प्रमाणित है और जयपुर के बिलकुल मध्य में स्थित है। 3 मंज़िला इस भवन में एक कॉन्फ़्रेन्स हॉल, सर्जरी के लिए एक पूरा फ़्लोर जिसमें modular OT है, सेमी प्राइवट और प्राइवट कमरे है, अत्यंत सौम्य और शांत वातावरण वाला वेटिंग , पार्किंग , इलेक्ट्रिसिटी बैकउप, रक्त जाँच के लिए लैब , और सेक्स प्रॉब्लम की जाँच और उपचार के सभी साधन उपलब्ध है।
डॉक्टर सातीश झूँथरा,निर्देशक , विवान हॉस्पिटल फ़ोर सेक्शूअल हेल्थ , हमारे देश के जाने माने सेक्शूअल मेडिसिन स्पेशलिस्ट है। उन्हें 28 वर्ष से अधिक का अनुभव है और लगभग 50000 से अधिक मरीजो का इलाज कर चुके है । अपने करीयर में डॉक्टर सातीश ने सभी प्रकार की सेक्स समस्याओं के मरीज़ों का सफलता पूर्वक इलाज किया है। मनोरोग से पीड़ित मरीज़ों की सेक्स समस्याओं के उपचार में इन्हें विशेष महारत प्राप्त है। देश विदेश के अनेकों मरीज़ इनके उपचार से लाभान्वित हो चुके है। डॉक्टर विनीता भी अब तक हज़ारों महिलाओ के विवाहित जीवन की सेक्स समस्याओं का उपचार कर चुकी हे। विवाह के बाद सेक्स न कर पाने की समस्या के इलाज में डॉक्टर विनीता को विशेष महारत प्राप्त है। साथी डाक्टर्ज़ की टीम भी अपने अपने क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त एवं अनुभवी है। हमारा स्टाफ़ भी इस बात को सुनिश्चित करता है कि आने वाला मरीज़ सहज महसूस करे इसलिए हर सम्भव सहायता को तत्पर रहते है। हर मरीज़ की व्यक्तिगत जानकारी पूरी तरह गुप्त रखी जाती है ।
पूरी दुनिया में सेक्स समस्या की जाँच एवं उपचार को पूर्णतया समर्पित हॉस्पिटल विरले ही मिलते है और विवान हॉस्पिटल फ़ोर सेक्शूअल हेल्थ ऐसा ही एक हॉस्पिटल है। वैसे तो एक से बढ कर एक मूत्र रोग , चर्म रोग , स्त्री रोग , अंत:सावी रोग और मनोरोग के हॉस्पिटल है परंतु सेक्स समस्या के उपचार हेतु इन सब को एक ही छत के नीचे लाना मरीज़ के लिए काफ़ी लाभप्रद है । अब हम शिशु अवस्था से लेकर वृद्धावस्था तक के लोगों के जननागों से सम्बंधित सभी समस्याओं का उपचार करते है । किसी के वैवाहिक जीवन में बिखराव रोक कर ख़ुशियाँ भरने से हमें असीम प्रसन्नता अनुभव होती है । यह हॉस्पिटल एक ऐसा स्थान है जहाँ आप वो सब कह सकते है जो किसी से न कहा जा सका हो । हम आप को बिना किसी भेदभाव के मन की सभी समस्याएँ कहने का मंच प्रदान करते है क्योंकि हमारे यहाँ डॉक्टर नहीं , दोस्त मिलते है ।
डॉक्टर सातीश झूँथरा , निर्देशक , विवान हॉस्पिटल फ़ोर सेक्शूअल हेल्थ , हमारे देश के जाने माने सेक्शूअल मेडिसिन स्पेशलिस्ट हे। उन्हें 28 वर्ष से अधिक का अनुभव हे और लगभग 50000 से अधिक मरीजो का इलाज कर चुके हे । अपने करीयर में डॉक्टर सातीश ने सभी प्रकार की सेक्स समस्याओं के मरीज़ों का सफलता पूर्वक इलाज किया हे। मनोरोग से पीड़ित मरीज़ों की सेक्स समस्याओं के उपचार में इन्हें विशेष महारत प्राप्त हे।देश विदेश के अनेकों मरीज़ इनके उपचार से लाभान्वित हो चुके हे। डॉक्टर विनीता भी अब तक हज़ारों महिलाओ के विवाहित जीवन की सेक्स समस्याओं का उपचार कर चुकी हे। विवाह के बाद सेक्स न कर पाने की समस्या के इलाज में डॉक्टर विनीता को विशेष महारत प्राप्त हे। साथी डाक्टर्ज़ की टीम भी अपने अपने क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त एवं अनुभवी हे। हमारा स्टाफ़ भी इस बात को सुनिश्चित करता हे कि आने वाला मरीज़ सहज महसूस करे इसलिए हर सम्भव सहायता को तत्पर रहते हे। हर मरीज़ की व्यक्तिगत जानकारी पूरी तरह गुप्त रखी जाती हे ।