अधिकांश पुरुषों के इरेक्ट या टाइट लिंग पर एक या एक से ज़्यादा नीली नसें दिखाई देती हे।
लोगों को गुमराह करने वाले वैद्य या हकीम इसी को बीमारी बना के अपना उल्लू सीधा करते हे। उनके अनुसार ये सेक्स की कमज़ोरी की निशानी है और हस्तमैथुन की अधिकता इसका कारण है। मुझे कोई हैरानी नहीं होती जब मेरे पास आने वाले अधिकतर मरीज़ इसी ग़लत फ़हमी से ग्रसित होते हे ।
असलियत क्या है?