स्वप्नदोष का मामला भी इसी टेस्टास्टरोन से सम्बंधित हे । सुबह के समय इस हॉर्मोन का स्रवा सबसे अधिक होता हे जिस से नींद के दौरान इरेक्शन होता हे, अवचेतन अवस्था में शरीर में उत्तेजना के सभी लक्षण होने लगते हे और इसी कड़ी में स्वप्न आने के साथ इजैक्युलेशन अथवा डिस्चार्ज हो जाता हे ।
अनेक लोग मानते हे कि वीर्य आपकी शक्ति और ऊर्जा का स्रोत होता हे इसलिए इस प्रकार वीर्य निकलने से कमज़ोरी हो जाती हे।
ये बात सिरे से ही अवेज्ञानिक और तर्कहीन हे।
वीर्य एक सामान्य सा शारीरिक द्रव्य हे जो लगातार बनता हे। डिस्चार्ज होने पर फिर से ग्रंथिया सक्रिय हो जाती हे और वांछित मात्रा बना कर अस्थायी रूप से निष्क्रिय हो जाती हे। यही कर्म जीवन भर चलता हे ।
वीर्य डिस्चार्ज होने से कमज़ोरी नहीं आतीं अपितु ज़्यादा चिंता से परेशानी होती हे ।
nightfall rokne ke upay, nightfall in hindi, how to control nightfall in hindi, nightfall medicine hindi, how to stop nightfall in hindi, best medicine for nightfall in hindi
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------