ये समस्या पुरुषों एवं महिलाओं दोनो में हो सकती हे परंतु आमतौर पर डॉक्टर के पास महिलाओं के मामले ज़्यादा आते हे। आम तौर पर पुरुषों में ये समस्या ED या शीघ्रपतन के बाद शुरू होती हे । सेक्शूअली ऐक्टिव महिलाओं में से लगभग एक तिहाई से दो तिहाई को ये समस्या होती हे । आयु बढने के साथ इसकी सम्भावना ज़्यादा होने लगती हे ।
यदि आप को लगता है कि कोई सेक्स समस्या है तो अभी तुरंत डॉक्टर से मिलने का अपॉइंटमेंट् ले सकते है। ये बहुत ही सरल है – बस नीचे के लिंक पे क्लिक करे , अपने डॉक्टर को सलेक्ट करे, तारीख़ एवं समय अपनी सुविधा से तय करे और लीजिए, आप आपको कन्फ़र्म अपॉइंटमेंट् का sms आपके मोबाइल में मिल जाएगा.
कामेच्छा कम होने पर महिला के दिमाग़ में सेक्स सम्बंधी ख़याल / फ़ैंटसी कम हो जाती हे ; उचित पार्ट्नर उपलब्ध होने पर भी सेक्स की शुरुआत नहीं करती और पार्ट्नर द्वारा सेक्स की शुरुआत को अक्सर नकार देती हे । अक्सर अंतिम प्रकार की घटना यानि पार्ट्नर की इच्छा को लगातार नज़रंदाज करने पर ही वैवाहिक जीवन में तनाव आने लगता हे और मामला डॉक्टर के पास उपचार के लिए आता हे।
पुरुष को शिकायत होती हे कि उसकी तरफ़ से सेक्स की शुरुआत का अक्सर महिला द्वारा सम्मान नहीं होता । कभी कभार महिलायें स्वयं भी इसके इलाज के लिए आती हे यदि उन्हें इस से ग्लानि अनुभव हो ।