सेक्स के बारे में अनेकों ग़लत धारणाओं में से एक यह भी हे । आमतौर पर मरीज़ को शिकायत होती हे कि पेशाब के साथ वीर्य निकल जाता हे जिस से उन्हें कमज़ोरी, जल्दी थक जाना, वीर्य की कमी और पतला वीर्य, शीघ्रपतन और नाड़ियों की कमज़ोरी।
ऐसी धारणा एक ग़लत फ़हमी से पैदा होती हे कि वीर्य मानव की ऊर्जा और शक्ति का स्रोत हे इसलिए यदि ये व्यर्थ बहा तो सर्व नाश होगा । कुछ संस्कृतियों में पूर्ण ब्रह्मचर्य को शक्ति संचय का साधन माना जाता हे । परंतु इसमें कोई वेज्ञानिक तथ्य नहीं हे।