हमारा पता
10, क्वींस रोड ,राठौर नगर , वैशाली नगर , जयपुर, राजस्थान, भारत 302021
हमसे संपर्क करे
(+91) 141 2356122
(+91) 9166 300 200
हमारा पता
10, क्वींस रोड ,राठौर नगर , वैशाली नगर , जयपुर, राजस्थान, भारत 302021
हमसे संपर्क करे
(+91) 141 2356122
(+91) 9166 300 200
शीघ्र पतन पुरुषों में और योनि स्राव महिलाओं में सबसे ज़्यादा पायी जाने वाली समस्या हे । बड़े बड़े अनेक विज्ञापन आप को दिखाई देते होंगे जिनमे लूकोरीया को महिलाओं की सुंदरता का दुश्मन बता कर इलाज की गैरंटी दी जाती हे । ये सब कोरी बकवास के इलावॉ कुछ नहीं हे।
योनि से निकलने वाला ये एक सामान्य सा तरल पदार्थ होता हे । जिसकी मात्रा मासिक चक्र के अनुसार कम या ज़्यादा होती रहती हे । मासिक चक्र शुरू होने के 2-3 दिन पहले और 2-3 बाद में तथा अंडा पकने के 1-2 पहले इसकी मात्रा अधिक होती हे। ( यदि मासिक चक्र 30 दिन का हे तो 12 वें से 13वें दिन , रक्त स्राव बंद होने के बाद 2 दिन और रक्त स्राव शुरू होने से पहले 28-30वें दिन ये मात्रा ज़्यादा होगी ।
यदि आप को लगता है कि कोई सेक्स समस्या है तो अभी तुरंत डॉक्टर से मिलने का अपॉइंटमेंट् ले सकते है। ये बहुत ही सरल है – बस नीचे के लिंक पे क्लिक करे , अपने डॉक्टर को सलेक्ट करे, तारीख़ एवं समय अपनी सुविधा से तय करे और लीजिए, आप आपको कन्फ़र्म अपॉइंटमेंट् का sms आपके मोबाइल में मिल जाएगा.
सामान्य रूप से ये रंगहीन और गंधहीन होता हे । इसका आपकी सेहत से कोई नकारात्मक सम्बंध नहीं होता इसलिए इन भ्रामक विज्ञापनो के जाल में न फँसे। आपकी सुंदरता आपके शारीरिक स्वास्थ्य और आत्म विश्वास पर निर्भर करती हे ।
योनि स्राव के लिए कब चिकित्सक से सम्पर्क करे -
1- यदि इस का रंग सफ़ेद फटे दही जैसा, पीला या हरा हो
2- यदि इसमें बदबू आने लगे
3- यदि रक्त मिश्रित योनि स्राव हो
4- मासिक धर्म बंद होने के बाद किसी भी प्रकार का डिस्चार्ज
हो
असमान्य योनि स्राव के कारण-
1- योनि में संक्रमण होना
2- कैन्सर
3- आयु बढने से योनि का संकुचित होना
4- मधुमेह की बीमारी
लक्षण-
1- सेक्स के समय दर्द
2- योनि में सूजन
3- लापरवाही करने पर बांझपन
उपचार-
डॉक्टर आपकीउचित जाँच करके अंटीबायआटिक और अंटीफ़ंगल दवा देंगे । इसे 5-10 दिन तक लेना होता हे ।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पुरुषों की सेक्स समस्या
शीघ्र पतन का इलाज ( Early Discharge )
नपुंसकता ( Erectile Dysfunction)
देरी से डिस्चार्ज होना ( Delayed Discharge)
लिंग का टेढ़ापन (Penis not straight )
वीर्य का पतला होना ( Thin Semen)
पेशाब के साथ वीर्य निकलना या धातु रोग
महिलाओ की सेक्स समस्या