Home / देरी से डिस्चार्ज होना Delayed Discharge in Hindi
देरी से डिस्चार्ज होना ( Delayed Discharge
इसका अर्थ हे कि योनि में प्रवेश के बाद डिस्चार्ज होने में अधिक समय लगना जिससे एक या दोनो पार्ट्नर को परेशानी हो। अनेक लोग इसके लिए कभी डॉक्टर के पास नहीं आते क्योंकि इसे एक लाभकारी बीमारी मानते हे। परन्तु यदि पुरुष लगातार काफ़ी समय से सेक्स के समय चाह कर भी डिस्चार्ज न हो तो इस से निराशा होने लगती हे । विशेषतोर पर जो गर्भ धारण का प्रयास कर रहे हों, ये बड़ी परेशानी का कारण होती हे।
कारण-
⁃ दवाओं के साइड इफ़ेक्ट के कारण – जैसे डिप्रेशन की दवा , बीपी की दवा यदि आप ले रहे हों तो ऐसा हो सकता हे।
⁃ यदि आपका ध्यान सेक्स के समय इधर उधर भटक जाए जिस से आप को ऐंज़ाइयटी हो तो वांछित उत्तेजना के स्तर पर नहीं पहुँच पाएँगे और लिंग समय से पहले टायट्नेस खोने लगेगा । ऐसेमें चरमोत्कर्ष पर पहुँचना बड़ा मुश्किल होगा।
⁃ नर्वस सिस्टम की बीमारी जैसे मल्टिपल स्क्लरोसिस (MS)
⁃ अपने पार्ट्नर को यदि नापसंद करते हों
⁃ एजिंग या उम्र के प्रभाव से भी देरी से स्खलन हो सकता हे
उपचार-
– यदि दवा का साइड इफ़ेक्ट दोषी हे तो dose कम करने पर या कोई और दवा बदलने पर ठीक हो सकता हे
⁃ पार्ट्नर को कहें कि फ़ॉरप्ले अधिक करे और लिंग पर सीधा स्टिम्युलेट करे। कुछ नया तरीक़ा अपनाना फ़ायदेमंद हो सकता हे