डॉक्टर सातीश झंतर्रा, युरोप के स्पेन से अति विशिष्ट डिग्री ( फ़ेलो, युरोपियन कमेटी आफ सेक्शूअल मेडिसिन) धारक डॉक्टर सातीश झंतर्रा भारत में गिने चुने प्रशिक्षित सेक्सोलोजिसट में से एक हे जो पिछले 29 वर्षों से सेक्स रोगियों का उपचार कर रहे हे। इन्होंने अब तक लगभग 40000 रोगियों का इलाज कर दिया हे।डॉक्टर झंतर्रा ने 1984 में रोहतक (हरियाणा) से एम॰बी॰बी॰एस॰ और 1988 में सायकाइयट्री में सी॰आई॰पी॰ , राँची से डी॰पी॰एम॰ पास की। इनको मनोरोगीयों में सेक्स समस्या का उपचार करने में महारत हे।
डॉक्टर सातीश ने देश विदेश में अनेक वर्कशाप और कॉन्फ़्रेन्सेज़ में भाग लिया हे । ख़ासकर लंदन , ग्लासगो ( आयरलैंड ), बीजिंग , स्पेन आदि देशों में जा चुके हे जहाँ पर इनके सेक्शूअल हेल्थ के मलटी स्पेशीऐलिटी हॉस्पिटल कॉन्सेप्ट की काफ़ी तारीफ़ हुई। इन्होंने अनेक रीसर्च पेपर प्रेज़ेंट किए हे और सेक्शूअल हेल्थ पर कई बार व्याख्यान दिए हे।