ये समस्या पुरुषों एवं महिलाओं दोनो में हो सकती हैं परंतु आमतौर पर डॉक्टर के पास महिलाओं के मामले ज़्यादा आते हैं। आम तौर पर पुरुषों में ये समस्या ED या शीघ्रपतन के बाद शुरू होती हैं। यौन क्रिया में रत महिलाओं में से लगभग एक तिहाई से दो तिहाई को ये समस्या होती हैं। आयु बढने के साथ इसकी सम्भावना ज़्यादा होने लगती हैं।
कामेच्छा कम होने पर महिला के दिमाग़ में सम्भोग सम्बंधी ख़याल / फ़ैंटसी कम हो जाती हैं ; उचित पार्ट्नर उपलब्ध होने पर भी सम्भोग की शुरुआत नहीं करती और पार्ट्नर द्वारा सम्भोग की शुरुआत को अक्सर नकार देती हैं। अक्सर अंतिम प्रकार की घटना यानि पार्ट्नर की इच्छा को लगातार नज़रंदाज करने पर ही वैवाहिक जीवन में तनाव आने लगता हैं और मामला डॉक्टर के पास उपचार के लिए आता हैं।
पुरुष को शिकायत होती हैं कि उसकी तरफ़ से सम्भोग की शुरुआत का अक्सर महिला द्वारा सम्मान नहीं होता। कभी कभार महिलायें स्वयं भी इसके इलाज के लिए आती हैं यदि उन्हें इस से ग्लानि अनुभव हो।
इस समस्या के अनेक कारण हो सकते हैं।
⁃ अत्यधिक थकान
⁃ डिप्रेशन
⁃ गर्भधारण का भय
⁃ साथी को पसंद न
करना या किसी और
को पसंद करना
⁃ साथी से आपसी तनाव
⁃ शरीर के द्रव्य जैसे
वीर्य , राल ( मानसिक बीमारी ओसीडी का भाग )
⁃ होरमोनेस जैसे टेस्टास्टरोन ओर एस्ट्रजेन की
कमी
⁃ मधुमेह या उच्च रक्त
चाप
⁃ रजोनिवृत्ति के बाद
⁃ सम्भोग के समय दर्द होने पर
⁃ सामाजिक या कल्चर कारण
– कई लोग मानते हे कि सम्भोग
से कमज़ोरी आतीं हैं।
⁃ लाइफ़ स्टाइल के कारण मोटापा
⁃ कई दवाइयों के
साइड इफ़ेक्ट जैसे BP , डिप्रेशन आदि के उपचार में
प्रयोग होने वाली दवा
⁃ नशे के कारण
कामेच्छा की कमी का वेवाहिक संबंधो पर विपरीत असर पड़ता ही हैं क्योंकि विवाह का आधार सम्भोग होता हैं। अच्छे सम्भोग सम्बंध निकटता लाते हैं परंतु निकटता से अच्छे सम्भोग सम्बंध ज़रूरी नहीं हैं। परंतु यदि एक पार्ट्नर की कामेच्छा दूसरे के मुक़ाबले काफ़ी ज़्यादा हैं तो या तो विवाहोत्तर सेक्स सम्बंध बन जाएँगे या आपस में अत्यधिक तनाव के साथ तलाक़ की नोबत आ सकती हैं।
उपचार-
चूँकि कामेच्छा की कमी का कोई एक निश्चित कारण नहीं हैं इसलिए इसके उपचार की भी एक दवा नहीं होती। पहले विस्तृत हिस्ट्री लेने के बाद ये देखा जाता हैं कि क्या क्या कारण इस समस्या के लिए ज़िम्मेदार हो सकते हैं।
फिर भी कुछ बातें सहायक हो सकती हैं –
⁃ प्रतिदिन तीस से चालीस मिनट
का व्यायाम
⁃ नशे से दूर रहे